रायपुर। पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर बीच सड़क पर धरने पर बैठे 70 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनमें से 10 लोगों को जेल भेजा गया, वहीं शेष को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर कुछ कर्मचारी संगठनों ने बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद निकाली गई रैली को पुलिस ने सप्रे स्कूल के पास रोक दिया. रैली में शामिल कुछ प्रदर्शनकारी सप्रे शाला से वापस होकर अलग-अलग रास्ते में जाकर प्रदर्शन करने लगे, कुछ जगह सड़क पर बैठने लगे.

सामान्य आवागमन के प्रभावित होने पर पुलिस ने 70 प्रदर्शनकारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में गिरफ़्तार कर सेंट्रल जेल परिसर ले जाया गया, जहां 10 लोगों को कार्यपालिक दंडाधिकारी ने जेल भेजा, वहीं शेष को ज़मानत पर रिहा किया गया. इस घटनाक्रम में प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध 2 FIR दर्ज़ की गई है.