रायपुर- विदेश दौरे से लौट रहे भारतीयों की एयरपोर्ट पर सघन जांच की जा रही है कि कहीं उनमें कोरोना वायरस के लक्षण मौजूद तो नहीं है. छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश वर्ल्यानी भी अपने 70 करीबियों के साथ बीते दिनों दुबई की यात्रा से लौटे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई और सेल्फ डिक्लरेशन फार्म भरवाए गए. लक्षण नहीं पाए जाने के बाद ही उनकी रायपुर वापसी हुई, इस दौरान सभी यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री भी छत्तीसगढ़ भेज दी गई, चूंकि रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का किसी तरह से कोई परीक्षण नहीं किया गया, लिहाजा एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य महकमे ने सभी 70 यात्रियों के घर जाकर कोरोना वायरस के लक्षण की जांच की. बताते हैं कि किसी भी यात्री में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण नहीं पाए गए हैं. बावजूद इसके सभी यात्रियों को 14 दिनों तक एहतियात बरतने के साथ जरूरी उपाय किए जाने की नसीहत दी गई है.

लल्लूराम डाट काम से बातचीत में रमेश वर्ल्यानी ने कहा कि दुबई प्रवास के पहले वहां रह रहे उनके रिलेटिव, जो कि डाक्टर भी हैं, उनसे बात की. इसके बाद ही दौरा तय किया. उन्होंने बताया कि कोरोना की दहशत पूरी दुनिया में देखी जा रही है. दुनिया में सबसे व्यस्ततम होने बावजूद दुबई एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर लगा स्टाॅफ ना तो मास्क पहने नजर आया और ना ही जरूरी एहतियात बरतते दिखे.

वर्ल्यानी कहते हैं कि यात्रा के दौरान उनकी पूरी टीम ने ना केवल मास्क लगा रखा था, बल्कि थोड़ी-थोड़ी देर में सेनिटाइजर का इस्तेमाल भी करते रहे. एहतियात बरतते हुए ग्रुप में घूमने की बजाए अलग-अलग घूमना तय किया. रमेश वर्ल्यानी ने कहा कि दुबई से लौटने के बाद यह फिक्र थी कि दौरे में में गए 70 लोगों में से किसी एक को भी कोरोना पाॅजीटिव पाया गया, तो इससे पूरा शहर प्रभावित होगा, लिहाजा सभी जरूरी उपायों पर बारीकी से काम किया गया है.