धनराज गवली, शाजापुर। शाजापुर में 70 साल की बुजुर्ग महिला कंधे पर बंदूक टांग कर कोतवाली पहुंची। थाने में बुजुर्ग महिला ने कहा कि यह बंदूक जमा कर लो, लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता में हथियार जमा हो रहे हैं। बुजुर्ग महिला की कानून के प्रति जागरूकता को देखकर सब हैरान हो गए।
बुजुर्ग महिला आचार संहिता लगने की जानकारी लगते हे थाने पहुंच गई। शाजापुर के पास के गांव की रहने वाली 70 साल की भगवती बाई के पास पिता के नाम की बंदूक थी। उनके निधन के बाद बंदूक भगवती बाई के नाम से हो गई थी। आचार संहिता लगने की वजह से उन्होंने थाने में बंदूक जमा कराई है।
ग्वालियर में भी 85 साल के बुजुर्ग ने जमा कराई थी बंदूक
ग्वालियर में भी उटीला के 85 साल के बुजुर्ग बालकृष्ण गुर्जर अपने साथियों के साथ थाने में लाइसेंसी हथियार जमा कराने पहुंचे थे। स्वप्रेरणा से बालकृष्ण गुर्जर एक हाथ में डंडा और दूसरे में बंदूक लिए थाने पहुंच गए। यह देख वहां मौजूद एसडीएम एसडीओपी और थाना प्रभारी चौंक गए। उन्होंने बुजुर्ग को सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाया और उनका पुष्पहार से स्वागत किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक