रायपुर। शनिवार को देश ने अपना 70 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया. न सिर्फ शासकीय भवनों, स्कूलों, ऐतिहासिक इमारतों में राष्ट्रध्वज फहराकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं धार्मिक स्थलों में भी अनूठे ढंग से गणतंत्र दिवस मनाया गया.
12 ज्योतिर्लिंगों में शुमार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, गुजरात के सोमनाथ और जयपुर राजस्थान के अंबाबाड़ी हनुमान मंदिर में भी गणतंत्र दिवस का देशभक्ति का रंग नजर आया.उज्जैन में भगवान महाकाल का आज विशेष श्रृंगार किया गया. महाकाल को तीन रंगों में सजाया गया, महाकाल के माथे पर लगने वाला त्रिपुंड तिलक में देशभक्ति का रंग तिरंगा नजर आया. केसरिया, सफेद और हरे रंग से भगवान के माथे पर तिलक लगाया गया. वहीं उन्हें केसरिया साफा पहनाया गया.
गुजरात के सोमनाथ मंदिर को भी तिरंगे पर्दे से सजाया गया. मंदिर के गर्भगृह में विराजे सोमेश्वर महादेव के भी श्रृंगार में देशभक्ति का तिरंगा नजर आया. बेल पत्र, सफेद और केसरिया रंग के फूलों से सजाया गया वहीं सोमेश्वर महादेव दाएं और बांए तरफ से तिरंगे पर्दे को छत्र के ऊपर तक लगाया गया.
वहीं राजस्थान के जयपुर स्थित हनुमान मंदिर में भगवान को तिरंगा चोला पहनाया गया वहीं तिरंगा को चारों ओर लगाया गया.