लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 700 आयुष चिकित्सकों की भर्ती होगी। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी दी है। इसके लिए लोकसेवा अयोग को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है.

राज्य में बनने वाले मेडिकल कॉलेजों के लिए कई अलग भर्तियों के प्रस्ताव भी है. डॉक्टरों के साथ 30 प्रोफेसरों और 130 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भी भर्ती होगी. इसके अलावा विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू के आधार पर भर्ती की जाएगी.

गौरतलब है कि बीतें कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1045 आयुष डाक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बन रहे मेडिकल कॉलेजों में करीब 700 आयुष डॉक्टरों की आवश्यकता है. इसके लिए लोकसेवा अयोग को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है.