नई दिल्ली. कंप्यूटरीकृत ऑन-बोर्ड टिकट जांच और खाली सीट के आवंटन के लिए बने रेलवे के नए हैंड-हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) ने पिछले चार महीने में औसतन सात हजार बिना कंफर्म सीट वाले यात्रियों को सीट देने की सुविधा दी है. आंकड़ों से यह जानकारी मिली. बुकिंग पर रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त कर सकते हैं कर्मी एचएचटी उपकरण आईपैड के आकार में होते हैं जिनमें पहले से लोड किए गए यात्री आरक्षण चार्ट होते हैं. पहले की तरह कागजी चार्ट से गुजरने की बजाय, टिकट जांच कर्मचारी बुकिंग पर रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि ये यात्री आरक्षण प्रणाली के केंद्रीय सर्वर से जुड़े होते हैं. इसलिए, यदि आरक्षित टिकट वाला कोई यात्री अंतिम समय पर अपनी यात्रा को रद्द नहीं करता है, तो खाली सीट एचएचटी उपकरण पर प्रदर्शित होती है जिससे ट्रेन टिकट परीक्षक (टीटीई) प्रतीक्षा-सूची वाले यात्री या रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) यात्री को सीट आवंटित कर पाते हैं.
सीट आवंटन में पारदर्शिता आती है इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि आरएसी या प्रतीक्षा सूची टिकट वाले यात्री वास्तविक समय के आधार पर खाली बर्थ की उपलब्धता के बारे में एचएचटी के माध्यम से टीटीई से जांच करा सकते हैं और इससे रेलगाड़ियों में सीट आवंटन में पारदर्शिता आती है.
आंकड़ों के अनुसार, लगभग चार महीने पहले शुरू की गई परियोजना के तहत, करीब 1,390 रेलगाड़ियों के टीटीई प्रतिदिन ट्रेन में अपनी यात्रा के विभिन्न चरणों या अपनी यात्रा के कुछ हिस्सों में लगभग 10,745 एचएचटी ले जा रहे हैं. पिछले चार महीनों में, औसतन 5,448 आरएसी यात्रियों और 2,759 प्रतीक्षा-सूची वाले यात्रियों को एचएचटी के माध्यम से प्रतिदिन सीट आवंटित की गई. आरएसी या प्रतीक्षा-सूची वाले यात्रियों को सीट आवंटन के अलावा, लगभग सात हजार अप्रयुक्त खाली सीट भी एचएचटी के माध्यम से पीआरएस को प्रतिदिन जारी की जा रही हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- परदेस में बैठा पति, इधर प्रेग्नेंट हो गई पत्नी : बीवी बोली- दोस्तों से कराता है रेप, दुबई में बैठकर देखता है वीडियो
- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा टीम इंडिया का मैच विनर, जानें वजह…
- अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को चैलेंज दिया, बोले- हम चुनाव नहीं लड़ेंगे अगर….?- Kejriwal Challenged Amit Shah
- पुलिस के ड्रिंक एण्ड ड्राइव कार्रवाई के विरोध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सड़क पर लेटे, टीआई को दी धमकी, कांग्रेस ने कसा तंज- ‘ये है सत्ता का घमंड’
- छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा और औद्योगिक हब: अडानी समूह 60 हजार रुपए करोड़ से अधिक का करेगा निवेश, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर अडानी समूह के चेयरमैन ने किया बड़ा ऐलान