रायपुर। तुर्की बड़ी खामोशी से कोरोना से बेहतर तरीके से निपट रहा है। तुर्की में कोरोना के 1,41,475 संक्रमित मरीज़ों की शिनाख्त हुई है। इसमें से 98,889 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस बीमारी से इस देश मे अब तक 3,894 मरीजो की मौत भी हो चुकी है। अब यहां केवल 38,692 केस ही बचे हैं। गौरतलब है तुर्की कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित इस्लामिक देश है।
तुर्की में सबसे ज़्यादा संक्रमण अप्रैल के महीने में बढ़ा। 12 अप्रैल को यहां 5 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हुए। लेकिन किसी भी दिन यहां मौत का आंकड़ा 123 से ऊपर नहीं गया। यहां अब रोज़ाना मौत की रफ्तार भी थम चुकी है। रोज़ाना यहां मौतें 45 से 55 के बीच हो रही हैं। इसी तरह अप्रैल के महीने में तुर्की में रोज़ाना 5 हज़ार से ज़्यादा केस सामने आ रहे थे, लेकिन अब इसकी रफ्तार थमकर 1000 से 1500 के बीच रह गयी है।
आंकड़ो में रूस भी बहुत बेहतर नज़र आ रहा है लेकिन वहां के आंकड़ो पर हर किसी को सन्देह है।आंकड़े बताते हैं कि रूस में 232000 से ज़्यादा लोग संक्रमित हुए हैं लेकिन वहां मौतें केवल 2116 ही हुई है।