
भानुप्रतापपुर. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन में 71.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 95 हजार 822 मतदाता हैं. जिनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता और 1 लाख 555 महिला मतदाता समेत एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है.
इनमें से 69 हजार 782 पुरुष मतदाता और 70 हजार 701 महिला मतदाता समेत एक तृतीय लिंग मतदाता, इस तरह 1 लाख 40 हजार 484 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. क्षेत्र के 73.25 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 70.31 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाला. बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए 256 मतदान केन्द्र बनाये गये थे. मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था.

इसे भी पढ़ें :
- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
- BJP नेता की पत्नी की हत्या का मामला: पहली वाइफ का बेटा निकला आरोपी, सौतेली मां को इस वजह से उतारा था मौत के घाट
- Iconic Maruti 800 : 90 के दशक में Maruti 800 के इस सीक्रेट मॉडल ने मचाई थी हलचल
- होली से पहले बिहार में खूनी खेल, सनकी पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को जान से मार डाला, परिवार में पसरा मातम
- ओडिशा : दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह