अंबिकापुर. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से गृह ग्राम मैनपाट अंबिकापुर लौटे 71 छात्र-छात्राओं को कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी छात्र छात्राओं को होम आइसोलेशन मे रखा गया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हॉस्टल में रहकर यह सभी छात्र-छात्राएं पढ़ाई करती थीं.
अंबिकापुर मैनपाट के कमलेश्वरपुर अस्पताल में सोमवार को 71 बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराई गई. सभी छात्र हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड से मैनपाट लौटे हैं. सभी तिब्बती समुदाय के हैं.
हिमाचल और उत्तराखंड में रहकर हॉस्टल में पढ़ाई किया करते थे, जहां पूर्व छात्र-छात्राओं की कोरोना वायरस से संबंधित जांच कराई गई थी. यहां अपने गृह ग्राम वापस आने पर पुनः उनकी स्वास्थ्य जांच कराई गई. इसके बाद चिकित्सकों की निगरानी में सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
जिस पर सरगुजा सीएमएचओ डॉक्टर पीएस सिसोदिया ने बताया कि मैनपाट क्षेत्र में 71 छात्र जोकि हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में रह कर पढ़ाई करते थे. वे स्कूल और कॉलेजों के बंद होने पर अपने गृहग्राम मैनपाट पहुंचे हुए हैं, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कराई है. जांच कराने के बाद सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और इनकी निगरानी के लिए आरएचओ का दल लगा दिया गया है.