71st National Film Awards: भारत सरकार ने हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की आधिकारिक घोषणा कर दी है। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को कई कैटेगरी में नेशनल अवार्ड दिया गया है। इनमें से दो फिल्मों का नाता मध्य प्रदेश से है जिसने अवार्ड हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ा दिया है। ये नाम हैं ’12th Fail’ और ‘कटहल’ जिन्हें इस साल सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।  

12वीं फेल फिल्म को मिला नेशनल अवार्ड, सीएम बोले- सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सफलता शॉर्टकट से नहीं मिलती। सफलता पाने के लिए मेहनत और संघर्ष करके तपना पड़ता है। तभी इंसान का असली व्यक्तित्व सामने आता है। मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले के निवासी आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष से सफलता हासिल करने के कथानक पर आधारित फिल्म 12th Fail (12वीं फेल) को 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार का सम्मान मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि असफलता को मात देकर, कठोर परिश्रम से आईपीएस अधिकारी बनने तक मनोज कुमार शर्मा का सफर युवाओं को लगन, परिश्रम व प्रयास से सफलता पाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने फिल्म निर्माण की पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी है।

कटहल को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का नेशनल अवार्ड

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में ‘कटहल’ फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार मिलने पर फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सतना जिले के अशोक मिश्रा द्वारा लिखित और उनके पुत्र यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म “कटहल” को 2023 की सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलना सभी प्रदेशवासियों के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि के लिए फिल्म कटहल की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कामना करते हुए कहा है कि अपनी लेखनी एवं निर्देशन से आपद्वय समाज जागरण के नित-नए प्रयास करते रहें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H