साल 2023 की फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं के नाम का एलान पहले ही किया जा चुका है. इस पुरस्कार के विजेताओं को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगी. इस सम्मान समारोह में मलयालम फिल्म के सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के से सम्मानित किया जाएगा. इस समारोह का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया है. वहीं, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की बात करें तो इस सूची में एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) जैसे कलाकार का नाम शामिल हैं.

बता दें कि हर बात तरह इस बाद भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विज्ञान भवन में आयोजित किए जाएंगे परंतु इस बार पुरस्कार देने का समय 4 बजे रखा गया है. जिसमें बेस्ट एक्टर अवार्ड शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को फिल्म जवान (Jawan) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को 12वीं फेल (12th Fail) के लिए संयुक्त रूप से दिया जाएगा. इसके अलावा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को फिल्म मैसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs. Chatterjee vs Norway) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड दिया जाएगा.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
वहीं, बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड 12वीं फेल (12th Fail) को मिलेगा, जबकि बेस्ट निर्देशन सुदीप्तो सेन को फिल्म द केरल स्टोरी के लिए दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य श्रेणियों के लिए भी पुरस्कार दिए जाएंगे. जिनमें मलयालम फिल्म के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) को दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. दरअसल, कोविड महामारी के चलते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2 साल की देरी से दिए जा रहे हैं.
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
कब और कहां देख सकते हैं प्रसारण?
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम 4 बजे से साल 2023 में रिलीज फिल्मों के विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान करने वाली हैं. कोविड महामारी के चलते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दो साल की देरी से दिए जा रहा है. 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज चैनल के माध्यम से यूट्यूब पर देख सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक