नई दिल्ली.  दिल्ली के 19 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) की प्लेसमेंट ड्राइव में 72.3% स्टूडेंट्स को नौकरी के ऑफर मिले हैं. अकैडमिक सेशन 2023-24 में आईटीआई, विवेक विहार में 97% और ITI , धीरपुर में 94% स्टूडेंट्स का अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है.

दिल्ली सरकार के 19 ITI हैं, जिनमें 13 को-एड और 6 महिला आईटीआई हैं. अच्छी तादाद में स्टूडेंट्स को नौकरी के ऑफर मिले हैं. मसलन, धीरपुर आईटीआई में 1950 में से 1830 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने देशभर की बड़ी कंपनियों में नौकरी मिली हैं. हीरो, एलजी, एलएनटी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा ग्रुप जैसी कंपनियां इनमें शामिल हैं. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, हमारे आईटीआई में इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हासिल करना बेहद खुशी और गर्व की बात है. दिल्ली सरकार आईटीआई में वर्ल्ड क्लास टेक्निकल एजुकेशन और शानदार प्लेसमेंट इकोसिस्टम के साथ स्टूडेंट्स को रोजगार के बेहतरीन अवसरों के लिए तैयार कर रही है.

आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार टेक्निकल एजुकेशन को इंडस्ट्री की मांग के साथ जोड़कर स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार कर रही है. हमारा लक्ष्य एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है, जहां स्टूडेंट को बिना किसी रुकावट के अपने स्किल के जरिए पढ़ाई पूरी होते ही करियर के अच्छे मौके हासिल कर सके. आईटीआई में सेंट्रलाइज्ड प्लेसमेंट और इंडस्ट्री आउटरीच सेल सुनिश्चित कर रही है कि स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के बेहतरीन अवसर और इंडस्ट्री एक्सपोजर मिले. इस सेल ने प्लेसमेंट के लिए एक शानदार रणनीति अपनाई है, जिसका लक्ष्य शिक्षा-इंडस्ट्री की साझेदारी, करियर सर्विसेज, सीखने के मौके, आंत्रप्रेन्योरशिप सपोर्ट के साथ स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के लिए तैयार करना है.

उन्होंने जानकारी दी कि प्लेसमेंट के मौकों में इजाफा हो, इसके लिए टीचर्स को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है. कंपनियों को कैंपस में बुलाया जा रहा है, स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप और स्थानीय कंपनियों के साथ साझेदारी कर ट्रेनिंग दी जा रही है. स्टूडेंट्स को वायोडेटा बनाने, इंटरव्यू की तैयारी और सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग दी जा रही है.