72 Hoorain को लेकर इन दिनों तरह तरह की बातें सामने आ रही है. विवाद और विरोध की आवाज भी बढ़ती जा रही है, इस बीच यह भी सुनने को मिला है की इस Film के मेकर्स पर थाने में शिकायत की गई है. केरला स्टोरी के बाद सोशल मीडिया को एक नई ऐसी Film मिल गई है जो सांप्रदायिक विवाद को जन्म देने में जरूर कामियाब होगी.
संजय पूरन सिंह की डायरेक्शन में बनीं 72 Hoorain लगातार विवादों में हैं. अब इसके खिलाफ केस दर्ज भी हो गया है. खबर के अनुसार सय्यद अरिफाली महम्मोदली नाम के एक व्यक्ति ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में Film के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत की है. आरोप लगाया है कि उनके धर्म का अपमान किया गया है. भेदभाव और नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है और जनता के बीच मुस्लिम समुदाय की छवि खराब की जा रही है. Read More – इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर, Alia Bhat ने शेयर किया डेट …
मेकर्स हैं मौन
Film को लेकर हर दिन कई नई बातें सोशल मीडिया के बाजार को गरमाने का काम करती हैं. थाने के शिकायत के बाद भी अब तक मेकेस ने किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है. बता दें कि संजय पूरन सिंह नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर हैं. Film में पवन मल्होत्रा और अमीर बशीर लोड रोल में नजर आ आएंगे. Read More – Harbhajan Singh 43th Birthday : युवराज सिंह ने हरभजन सिंह को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बताया अपना Partner In Crime …
Film 72 Hoorain 7 जुलाई को रिलीज होनी है. लेकिन उसके पहले इसकी स्क्रीनिंग हुई. मेकर्स ने जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. देखने वाली बात यह है की स्क्रीनिग के बाद इस Film को लेकर और क्या बातें सामने आती हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें