नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 72 घंटों से मुठभेड़ चल रही है. इस दौरान जारी गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवानों के शहीद हो गए थे. वहीं इस मुठभेड़ के दौरान घायल एक सीआरपीएफ जवान की रविवार को मौत हो गई. कुल मिलाकर 5 जवान शहीद हो गए हैं. इस दौरान चार स्थानीय लोगों के भी जख्मी होने की खबर है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक बाबागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में 9 जवान जख्मी हुए थे. इनमें 4 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है. मुठभेड़ की जगह पर स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया. इस दौरान चार नागरिक भी घायल हुए हैं.
बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के सेना के एक शिविर में सतर्क संतरी ने शनिवार को संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोलियां चलाईं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ”शोपियां में 44 आरआर के डाचू शिविर के पास संदिग्ध गतिविधियां देखकर सतर्क जवान ने हवा में गोलियां चलाईं.