हेमंत शर्मा, रायपुर. राजधानी में 72 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन रविवार को शाम 5 बजे खत्म हो गया. अब रायपुर में किराना और सब्जी जैसे जरूरी सेवाओं की दुकाने खुलेंगी. लोगों को जरूरी सामानों के लिए परेशानी नहीं होगी.
गौरतलब है कि पूर्ण लॉकडाउन 16 अप्रैल शाम 5 से 19 अप्रैल शाम 5 बजे के लिए लगाया गया था. इस दौरान सिर्फ पेट्रोल पम्प,मिल्क पार्लर, मेडिकल शॉप और एलपीजी गैस सिलेंडर की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी. इस अवधि में अर्थात 72 घंटे अनावश्यक रूप से घूमने और आने -जाने पर भी प्रतिबन्ध लगाया था और सब्जी बाजार, अन्य मार्केट भी बंद की गई थी.