रायपुर– देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब परिवारों के खाते में हर साल 72 हजार रुपए देगी. यह घोषणा आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेस कर की. राहुल गांधी के मुताबिक देश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद देश के 20 फीसदी सबसे ज्यादा गरीब परिवारों को सरकार उनके खाते में पैसा जमा करेगी.

इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गारंटी है कि कांग्रेस की सरकार आई तो न्यूनतम आय योजना गारंटी के अंतर्गत देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये सरकार देगी. कांग्रेस जो कहती है, सो करती है. किसानों के बाद गरीबों को न्याय की गारंटी है.

राहुल गांधी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस की सरकार मिनिमम इंकम गारंटी योजना के तहत ये पैसा देगी. उन्होंने बताया कि जिनकी आमदनी 12 हजार रुपये से कम है उन्हें इसका फायदा मिलेगा. इस योजना से 5 करोड़ परिवार के लगभग 25 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे.