
कानोड़. कानोड़ थाना क्षेत्र के रेगर मोहल्ले में 72 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किया. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की.

थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने मीडिया को बताया कि आरोपी मोहनलाल पुत्र कालू लाल रेगर 13 वर्षीय बालिका कर शौचालय में ले गया. जहां कुकर्म किया. घटना एक दूसरी लड़की ने देखी तो बच्ची के परिजनों को बताया. इस पर परिजन सहित मोहल्लावासी घटना स्थल पहुंचे. सूचना पर कानोड़ पुलिस पहुंची.
परिजनों की रिपोर्ट पर देर रात 11 बजे कानोड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को रविवार शाम को गिरफ्तार किया. जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं रविवार को पीड़ित बच्ची का उदयपुर चिकित्सालय में मेडिकल करवाया गया.
उदयपुर में तीन मकानों के ताले तोड़े, जेवरात और नकदी चोरी
शहर के सटे डबोक में बदमाशों ने एक ही रात में तीन मकानों में वारदात की. बदमाश ताले तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी चुरा ले गए. डबोक पुलिस के अनुसार भैरूलाल पुत्र दौलतराम लखारा निवासी भैंसड़ा कलां ने मामला दर्ज करवाया कि बेटी डिम्पल की शादी होने से वह खेमली गए थे. वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा था और कमरों में सामान बिखरा था. सोने की चेन, बाली, कान के टॉप्स, बजर मणिया, 6 जोड़ी पायल और 62 हजार रुपए नकद गायब हैं. चोर पड़ोस में रहने वाले प्रकाश पुत्र भंवरलाल सुधार के मकान से सोने की चूड़ियां, नथ, ब्रेसलेट और गोविंद राम डांगी के मकान से आधा किलो चांदी के पायजेब, सोने के टॉप्स और नकदी भी ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भोपाल में कांग्रेस का सभा मंच टूटा: कई कांग्रेसी घायल, विधानसभा घेराव के लिए एकजुट हुए थे सभी
- आचार्य पुण्डरीक गोस्वामी ने श्री राधा रमण मंदिर में खेली होली, जमकर उड़ाए रंग गुलाल
- Holi 2025, Braj Celebration: ब्रज मंडल में होली उत्सव की धूम, रंगभरी एकादशी पर जमकर उड़ा गुलाल…
- Gulmarg Fashion Show: गुलमर्ग फैशन शो पर गरमाई जम्मू-कश्मीर की सियासत, लोग बोले-रमजान के महीने में नंगे नाच की परमिशन किसने दी? मांगनी पड़ी माफी
- Remove Holi Colour from Body: होली खेलने के बाद त्वचा से नहीं निकल रहा रंग, तो लगाएं ये उबटन साफ़ हो जाएगी स्किन…