अमित पाण्डेय, खैरागढ़। गंडई से बीते दिनों आए हिट एंड रन के मामले में किसी युवा नहीं बल्कि एक 73 वर्षीय बुजुर्ग का हाथ पाया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बुजुर्ग तक पहुंचने में कामयाबी पाई है, जिसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें : RPF में सेक्स स्कैंडल, अधिकारियों को खुश करने 3 निरीक्षक भेजते है कांस्टेबल?
बीते दिनों अज्ञात वाहन चालक ने झुरानदी निवासी 35 वर्षीय दिनेश यादव को अपने चपेट में ले लिया था. लगभग एक किमी तक उसको घसीटने के बाद उसे कुचलते हुए कवर्धा की ओर भाग गया. दुर्घटना में दिनेश यादव का अंग भंग होने के साथ मौके पर ही मौत हो गई थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने थाना गंडई और सायबर सेल की एक टीम तैयार की और 50 किमी की दूरी तक के सभी सीसी टीवी कैमरों की जाँच शुरू की. सीसी टीवी फ़ुटेज के आधार पर सफ़ेद रंग की कार से एक्सीडेंट होना पाया गया.
इसे भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव के लिए आप ने सांसद संजय सिंह को किया रिपीट, सीधे जेल से पहुंचे नामांकन दाखिल करने…
जांच में पाया गया कि युवक की जान लेने वाला कार का मालिक 73 वर्षीय सुरेश कोचर है. सड़क पर लापरवाही के मामलों में अधिकतर युवाओ से जुड़े होते हैं, लेकिन एक भयानक सड़क हादसे के पीछे 73 वर्षीय बुजुर्ग की भूमिका देख पुलिस भी ताज्जुब में पड़ गई. बहरहाल, सुरेश कोचर को गाड़ी समेत गिरफ़्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक