नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 739 मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने साझा की है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 1.48 प्रतिशत हो गई है, जबकि एक्टिव मामले घटकर 3,026 हो गए हैं. कोरोना की रिकवरी रेट 98.42 प्रतिशत है. डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 905 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,25,050 हो गई है. वर्तमान में कुल 1,945 कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.
कोरोना महामारी के दौरान 79 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है: पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना
कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 12,324 हो गई है. नए मामले और मौतों की कुल संख्या बढ़कर 18,54,167 और 26,091 हो गई है. बीते 24 घंटे में कुल 50,035 नए टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 44,898 का आरटी-पीसीआर और 5,137 का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है, जिससे कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 3,58,25,678 हो गई है.
बीते 24 घंटे में दिल्ली में 61,697 कोरोना वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 61,697 टीके दिए गए हैं, जिसमें से 8,524 लोगों को पहली खुराक और 50,202 को दूसरी खुराक दी गई है. इस बीच, 2,971 एहतियाती खुराकें भी दी गई. अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 3,07,78,437 हो गई है.
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 41.94 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 58.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 10.30 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 78,274,553 और 931,504 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,754,315 मामले हैं, जबकि 510,413 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 27,940,119 मामले हैं जबकि 642,156 लोगों की मौत हुई है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें