बलौदाबाजार। जिले में कोरोना के 74 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इलाज़ में ठीक हो जाने पर 21 लोगों को छुट्टी दे दी गई। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज की कोरोना से मौत भी हुई। भाटापारा के गांधी मन्दिर वार्ड निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की रायपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना के साथ-साथ वे कई अन्य जटिल बीमारियों से ग्रस्त थे।

इसके साथ ही जिले में कोरोना से ग्रसित व्यक्तियों की संख्या 1 हज़ार 550 तक पहुंच गई है। इसमें से 850 को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई है। शेष 683 का जिला कोविड अस्पताल सहित विकासखण्ड स्तरीय कोविड केयर सेण्टरों में इलाज़ चल रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज मिले 74 प्रकरणों में सबसे ज्यादा 24 मरीज़ बिलाईगढ़ विकासखण्ड से पहचान किये गए हैं। इसके बाद कसडोल से 21, बलौदाबाजार एवं पलारी से 12-12, भाटपार से 4 और सिमगा से 1 पॉजिटिव मामला आज दर्ज किया गया है। उन्होंने कल जारी समाचार में त्रुटि सुधार करते हुए बताया कि सिमगा के तिल्डाबँधा में पॉजिटव मरीज़ सामने नहीं आया है, बल्कि वह मरीज़ भालुकोना गांव का है।