राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देश में सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का दावा करने वाले मध्यप्रदेश में सहायक प्राध्यापकों के 7498 पद खाली हैं. बड़ी बात यह है कि खाली पद के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग कॉलेजों में शत-प्रतिशत अतिथि विद्वानों की भी नियुक्ति नहीं कर सका है. यह खुलासा विधानसभा में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की ओर दिए गए लिखित जवाब में हुआ है.
READ MORE: ओमपुरी-श्रीदेवी से की सड़कों की तुलना: BJP विधायक का अजीबोगरीब बयान, कहा- सभी सड़कें वाटर पार्क बन गई इसलिए टैक्सी से विधानसभा पहुंचा
कांग्रेस विधायक के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब
कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय का उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने लिखित में जवाब दिया है. जवाब के अनुसार मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के कुल 12895 पद स्वीकृत हैं. इनमें से इनमें 5397 पद भरे हैं यानी 7498 पद रिक्त हैं. 7498 रिक्त पदों के विरुद्ध 4015 अतिथि विद्वानों को विभाग ने आमंत्रित किया हैं. विधायक के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया है कि शासकीय महाविद्यालय कैलारस में सहायक प्राध्यापकों के कुल 14 पद स्वीकृत हैं. इनमें से सिर्फ एक पद भरा है जबकि 13 पद रिक्त हैं.
READ MORE: ये मध्य प्रदेश है साहब: यहां है भारत का सबसे गरीब आदमी, सालाना इनकम ‘शून्य’ रुपये, सर्टिफिकेट देख रह जाएंगे हैरान
रिक्त पदों की पूर्ति कब ?
मंत्री ने ये भी लिखित जवाब दिया है कि प्रदेश में सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों की पूर्ति कब तक होगी, इसकी निश्चित समय-सीमा बताना संभव नहीं है. साथ ही यह भी कहा है कि अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की नीति बनाने पर फिलहाल किसी तरह का प्रस्ताव नहीं है और न ही अतिथि विद्वानों को सामाजिक सुरक्षा जैसे पीएफ, बीमा, चिकित्सा सुविधा आदि प्रदान करने की किसी योजना का कोई प्रस्ताव विचाराधीन है. मंत्री ने जवाब में ये भी लिखा है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से रिक्त पदों पर भर्ती की जाती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें