मनीष मारू, आगर मालवा/ हेमंत शर्मा, इंदौर। देशभर में आज 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। जहां आगर मालवा (Agar Malwa) में मां बगलामुखी मंदिर (Maa Baglamukhi Mandir) का तिरंगे रंग से आकर्षक श्रृंगार किया गया, तो वहीं इंदौर जिले में 3 साल के बच्ची की देशभक्ति देखने को मिली। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है।

मध्यप्रदेश में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आगर मालवा जिले के नलखेड़ा (Nalkheda) स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में देशभक्ति का अलग ही रंग नजर आया। जहां मां बगलामुखी का तिरंगे रंग से आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

महाकाल का तिरंगे से किया श्रृंगार VIDEO: महाकालेश्वर मंदिर से हुई बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की शुरुआत, भस्म आरती में किया गया बाबा का विशेष श्रृंगार

वहीं इंदौर में 3 साल के बच्चे की देशभक्ति दिखी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक तीन साल का बच्चा नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) का किरदार बनकर स्कूल पहुंचा। इसके साथ ही नेताजी का प्रसिद्ध नारा “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” बोलता नजर आया। नेताजी के ऊपर ही बना गाना “नन्ना मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं” गुनगुनाता भी नजर आया। बच्चों में बचपन से ही देशभक्ति की अलख जगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

Republic Day: MP के मंत्री, विधायक और कलेक्टर ने फहराया तिरंगा, हल्की बारिश में भी दिखा गजब का उत्साह, जानिए आपके जिले में किसने किया ध्वजारोहण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus