रायपुर। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर सीआरपीएफ के 75 जवानों ने रक्त दान किया. शिविर का आयोजन रायपुर स्थित बाराडेरा कैंम्प में स्थित 65वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से किया गया था.
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. हम इसे अमृत महोत्सव के रूप में भी मना रहे हैं, कोरोना की वजह से आज ब्लड की बहुत आवश्यकता है. समय-समय पर हम हॉस्पिटल को ब्लड प्रोवाइड कराते रहते हैं.