नई दिल्ली। झारखंड में निजी क्षेत्र के उद्यमों में स्थानीय लोगों के लिए 75 फीसदी पद आरक्षित होंगे। सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को इसकी घोषणा की।

ध्वजारोहण के बाद अपने भाषण में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 2021 नियुक्ति का वर्ष होगा। नयी स्थानीयता नीति परिभाषित की जाएगी और निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत पदों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित कर दिया जायेगा।

सीएम की इस घोषणा से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। माना जा रहा है कि सूबे में इससे बेरोजगारी के दरों में बड़ी कमी आ सकती है।