वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा तस्करी करने वाले युवक को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3 से गांजा तस्कर से 75 हजार का गांजा जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कीजा रही है.
बता दें कि, गांजा तस्करी रोकने गठित जीआरपी, आरपीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि, गीतांजलि एक्सप्रेस में एक युवक बैग में गांजा रखा हुआ है और बिलासपुर स्टेशन में वह उतरेगा. सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ का अमला सतर्क हो गया. उन्होंने मुखबिर के द्वारा बताए हुलिए के अनुसार ट्रेन के बिलासपुर पहुंचते ही युवक की तालाश शुरू कर दी.
तलाशी के दौरान पुलिस की टीम को प्लेटफॉर्म 3 पर वह युवक दिखा, जिसके बाद उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. युवक से पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा, टीम ने उसके दोनों बैग की तलाशी ली, तो एक बैग में 5 किलो और दूसरे बैग में 10 किलो गांजा बरामद हुआ. जब्त गांजे की कीमत 75 हजार आंकी जा रही है. आरोपी युवक मनीष पाल निवासी टोरिया जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक