Bihar News: केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, भारत सरकार के सहयोग से बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में इस बार पटना में ‘अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25’ का आयोजन हो रहा है. प्रतियोगिता मंगलवार 25 फरवरी से शुरू होगी और 03 मार्च 2025 तक चलेगी. राजवंशीनगर स्थित उर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतियोगिता के लिए देशभर से 750 कलाकार पटना पहुंच चुके हैं. 

इन श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में 3 प्रमुख श्रेणियां होगी. लघु नाट्य (25 से 27 फरवरी), संगीत (28 फरवरी से 2 मार्च), और नृत्य (3 मार्च). इसमें हिन्दुस्तानी संगीत, कर्नाटकी संगीत, पाश्चात्य गायन, लोक गायन, वाद्य संगीत सहित अन्य विभिन्न विधाओं में कार्यक्रम होंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री, गायक आदि को सम्मानित किया जाएगा. 

18 राज्य की टीमें ले रही है भाग 

इस प्रतियोगिता में देशभर से 18 राज्य की टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें लगभग 750 प्रतिभागी शामिल हैं. यह प्रतियोगिता विशेष रूप से सरकारी अधिकारियों के बीच आयोजित की जा रही है, जिनमें से प्रत्येक अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के तहत प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता की सुरक्षित और सुव्यवस्थित संचालन के लिए डॉक्टर, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट और एम्बुलेंस चालक की व्यवस्था भी की गई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की मोबाइल टिकटिंग सेवा, नाम रखा गया MUTS