नई दिल्ली। गोवा में पिछले 24 घंटे में ऑक्सीजन न मिलने से 76 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इनमें से 63 मरीज कोरोना संक्रमित थे. खबर है कि इन सभी मरीजों की मौत ऑक्सीजन के आभाव में हुई है. ये मौत गोवा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह ऑक्सीजन के अभाव में हुई है. राज्‍य सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को जानकारी दी है.

76 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम

बता दें कि दो दिन पहले ही इस अस्‍पताल में 26 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट (High Court) को बताया गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन का दबाव कम होने के कारण अधिकांश मरीजों की मौत हुई है. कोर्ट ने केंद्र से गोवा में कोरोना के बिगड़ते हालात के मद्देनजर जल्द कोटा के मुताबिक ऑक्सीजन की आपूर्ति करने को कहा है.

जस्टिस नितिन डब्ल्यू साब्रे और एमएस सोनाक ने कहा कि 12 मई के आदेश के बावजूद गुरुवार को करीब 40 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जिनमें 15 की मौत तड़के 2 से 6 बजे के बीच हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने जीएमसीएच में ऑक्सीजन की सप्लाई को व्यवस्थित करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की है.

गौरतलब है कि गोवा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विश्‍वजीत राणे ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि राज्‍य सरकार के अधीन गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 26 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इन सबका अस्‍पताल में इलाज चल रहा था. इसके साथ ही राणे ने मांग की है कि इस घटना की जांच हाईकोर्ट करे ताकि इसके कारण का पता चल सके.