77 runs in 1 over unique record: न्यूजीलैंड की सरजमीं पर एक ओवर में 77 रन बनाए थे. इस ओवर में 70 रन जिस बल्लेबाज ने बनाए थे, उसे शायद फैंस भूल चुके होंगे. यह क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर माना जाता है. आइए जानते हैं ये चमत्कार कब और आखिर कहां हुआ था?

77 runs in 1 over unique record: क्रिकेट रिकॉर्ड कई ऐतिहासिक कीर्तिमानों से भरी पड़ी है. क्रिकेट मैदान पर ऐसे कई अजूबे हुए, जिन पर यकीन नहीं होता, लेकिन वो सच हैं. ऐसे ही रिकॉर्ड में शामिल है 77 रनों का ओवर. जी हां, ये बात चौंकाने वाली जरूरी है, लेकिन ऐसा हुआ है. आज से 35 साल पहले क्रिकेट के मैदान पर एक ओवर में 77 रन बने थे. ये कमाल न्यूजीलैंड की सरजमीं पर हुआ था, लेकिन सवाल ये है कि आखिर गेंदबाज कौन था और -किस बल्लेबाज ने ये चमत्कार किया था? आपके इसी सवाल का जवाब लेकर हम आए हैं.

एक ओवर में 77 रन बनने की कहानी 35 साल पुरानी है. ये रिकॉर्ड आज तक अमर है. जिस गेंदबाज ने यह रन खर्च किए थे उसका नाम  बर्ट वेंस है और जिस बल्लेबाज ने उनके इस ओवर में बल्ले से कुल 70 रन कूटे थे वो ली जर्मन थे. यह कमाल क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं दोहराया गया.

दरअसल, न्यूजीलैंड के सरजमीं प क्राइस्टचर्च में खेले गए शेल ट्रॉफी के मैच में यह कमाल हुआ था. उस मैच का वो आखिरी दिन था. वेलिंगटन ने पारी घोषित करके कैंटरबरी को 59 ओवर में 291 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए 108 रनों तक 8 विकेट गिर चुके थे. मैच एकतरफा वेलिंगटन की झोली में जाता दिख रहा था, इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.

वेलिंगटन का दांव उल्टा पड़ गया

वेलिंगटन के कप्तान ने सोचा कि मैच खत्म करने के लिए एक आसान गेंदबाज का यूज किया जाए. इसलिए उन्होंने पूर्व कीवी क्रिकेटर बर्ट वेंस को गेंदबाजी पर लगा दिया, उन्हें लगा कि गेंदबाज कमजोर है, बल्लेबाज शॉट खेलेंगे और गलती कर बैठेंगे, लेकिन हुआ इसके उलट. जैसे ही वेंस ने ओवर फेंकना शुरू किया, गलतियां दर गलतियां होती चली गईं. नो बॉल, वाइड, और गेंदें जो बल्ले से टकराते ही मैदान के बाहर जाती रहीं.

एक ओवर, 22 गेंदें… और 77 रन का तूफान

बर्ट वेंस ने उस ओवर में कुल 22 गेंदें फेंकी और 77 रन लुटा दिए. इनमें से 70 रन अकेले ली जर्मन ने बना डाले. उनके साथ खड़े रोजर फोर्ड ने इसी ओवर में 5 रन बटोरे. उस ओवर की हर गेंद देखकर सभी हैरान थे, क्योंकि छक्के, चौकों की बारिश हो रही थी और नो बॉल की झड़ी भी लगी थी. पहली 17 गेंदों में सिर्फ एक ही लीगल गेंद थी. जिस ओवर में 77 रन खर्च हुए थे वो कुछ इस तरह
0, 4, 4, 4, 6, 6, 4, 6, 1, 4, 1, 0, 6, 6, 6, 6, 6, 0, 0, 4, 0, 1 रहा था.

मैच का नतीजा क्या था?

जब 77 रन बन गए तो कैंटरबरी को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 18 रन चाहिए थे. जर्मन ने पहली पांच गेंदों पर 17 रन बना दिए, लेकिन आखिरी गेंद पर एक भी रन नहीं निकल सका और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो गया, यह मैच क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया, जो भी इस रिकॉर्ड के बारे में जानता है तो हैरान रह जाता है. क्रिकेट के इतिहास में बहुत चमत्कार हुए, लेकिन यह वो जादुई पल था जिसने दिखा दिया कि इस खेल में कुछ भी हो सकता है.