रायपुर. भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज न्यूज 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन द्वारा शंकर नगर स्थित कार्यालय पर तिरंगा फहराया गया. इस दौरान देशभक्ति की भावना के साथ तिरंगे को सलाम किया गया. साथ ही राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारे लगाए गए. इस मौके पर एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल, रेजिडेंट एडिटर आशीष तिवारी सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे.

चेयरमैन नमित जैन ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं


न्यूज 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन ने 77वें गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हम सभी भारतीयों के लिए आज गौरव का दिन है. आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर उन्होंने एकता का संदेश दिया.

इस मौके पर एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल ने देश के संविधान की महत्ता को समझाते हुए सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया. हमें हमेशा अपने अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि लगातार 9वर्षों से हमारे कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकानाएं.

बता दें, भारत को आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू किया गया था, जिससे भारत एक गणराज्य बना. आज हम भारत का 77 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. स्वतंत्र भारत के पहले और अंतिम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने अपने पद से त्यागपत्र दिया और डॉ. राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें





