Rajasthan News: चूरू शहर से एक 78 साल की बुजुर्ग महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट करने औल लूट का मामला सामने आया है। जिसके बाद परिजनों ने मंगलवार दोपहर अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में कोतवाली पुलिस थाना से एसआई रमेश कुमार पन्नू मामले की जानकारी लेने पहुंचे। अस्पताल में उपचार करवा रही घायल महिला जसा देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास 70 हजार रुपये आए थे।

जिसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को थी। सोमवार दोपहर वह घर में सो रही थी, तभी मोहल्ले के दो युवक घर में घुस आए। और संदूक खोलने लगे। जिसकी आवाज सुनकर वह उठकर बैठ गई। बुजुर्ग महिला ने युवकों को डांटते हुए कहा रुको, मैं आती हूं।
दोनों युवकों ने महिला के सिर पर लाठी से वार कर दिया। जिसके कारण उसके सिर पर गंभीर चोटे आईं और वह बेहोश हो गई। बुजुर्ग ने जानकारी दी कि दोनों युवक संदूक में रखे 70 हजार रुपये में से 20 हजार रुपये लेकर चले गए।
इस घटना की जानकारी अगले दिन महिला की बेटी को हुई। जिसके बाद उसने उपचार के लिए अपनी मां को अस्पताल में भर्ती कराया है। अब पुलिस इस मामले को खोजबीन करने में जुट गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में समिति प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: गेहूं खरीदी में गड़बड़ी के लगे थे आरोप, पूछताछ करने अपने साथ ले गई थी जांच टीम
- अस्पतालों और मोर्चरी में महिलाओ के शवों के साथ रेप, हाईकोर्ट ने मुर्दाघरों में CCTV कैमरे लगाने के दिए निर्देश
- MP में व्यापारी की गोली मारकर हत्या: वारदात के बाद सोने-चांदी से भरा बैग लूट ले गए बदमाश, इलाके में दहशत
- किडनैप युवती को सड़कों पर 1 घंटे घुमाया, लाइटर से जलाने की कोशिश की, फिर हाईवे पर छोड़कर भाग निकले आरोपी
- एनकाउंटर में मारा गया इनामी अपराधी, व्यापारी की हत्या में वांटेड था आरोपी