नई दिल्ली . नगर निगम के प्राथमिक स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है. निगम के 786 निगम प्राथमिक स्कूलों में 10,786 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. प्रत्येक स्कूलों में 15 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.

कैमरों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए 50 एमबीपीएस का इंटरनेट कनेक्शन भी लगाया जाएगा. इससे स्कूलों की निगरानी की जा सकेगी. कैमरों की वीडियो रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के लिए 2 टेरा बाइट की हार्ड डिस्क भी साथ में लगेगी. निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद स्कूलों पर हर वक्त नजर रखी जा सकेगी.

कैमरों में मोशन सेंसर होने के कारण कोई भी हलचल होने पर वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. स्कूल के प्रवेश द्वार, पार्क इलाके में, कक्षाओं के बाहर व अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर कैमरे लगेंगे. 4 वर्ष के लिए इस पूरे प्रोजेक्ट के रखरखाव व अन्य प्रबंधन को लेकर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

भ्रष्टाचार खत्म करके धनराशि जुटाई आप

निगम प्राथमिक स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के मामले में आप पार्षद अंकुश नारंग ने कहा कि आप सरकार ने भाजपा के भ्रष्टाचार को रोका है. इसी रुपये से एमसीडी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

सीसीटीवी के लिए फंड कहां से आएगा भाजपा

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सीसीटीवी लगाने के लिए 25 करोड़ रुपये की जरूरत है, जिसके लिए एमसीडी बजट प्रावधान नहीं है, इसलिए जल्द काम शुरू नहीं होगा.