79th Independence Day: पीएम मोदी ने शुक्रवार को लाल किले से 12वीं बार ध्वजारोहण किया. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आजादी का यह महापर्व 140 संकल्पों का पर्व है. आजादी का ये यह पर्व सामूहिक सिद्धियों और गौरव का पर्व है. हृदय उमंग से भरा हुआ है. देश एकता की भावना को मजबूती दे रहा है. 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हैं. हर घर तिरंगा है. भारत के हर कोने से, हिमालय हो या रेगिस्तान हो या समुद्र तट हो, हर तरफ एक ही गूंज है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहरा दिया है. इसके बाद राष्ट्रगान हो रहा है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू होगा. यह पीएम मोदी का 12वां संबोधन है. लालकिले पर तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, “ “आप आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले. जय हिंद!“ हिंद!”
अब भी उड़ी है पाकिस्तान की नींद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि़ कि पाकिस्तान में तबाही को लेकर अब भी नई-नई जानकारियां आ रही हैं. हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आ रहा है. देश के सीने को छलनी किया गया. आतंक और आतंकियों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानते हैं. ये सब मानवता के दु्श्मन दुश्मन हैं. भारत ने तय कर लिया है कि अब न्यूक्लियर धमकियों को सहने वाला नहीं है. आगे भी अगर दुश्मनों ने कोशिश की तो हमारी सेना तय करेगी, सेना की शर्तों. शर्तों पर. सेना के निर्धारित समय पर लक्ष्य पूरा किया जाएगा.
हम स्पेस में अपने दम पर गगनयान की तैयारी कर रहे हैं, पीएम मोदी का दुनिया को संदेश
पीएम मोदी ने कहा, स्पेस सेक्टर का कमाल तो हर देशवासी देख रहा है और हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से लौट चुके हैं आने वाले कुछ दिनों मे वो भारत भी आ रहे हैं। हम स्पेस में हम अपने दम पर गगनयान की तैयारी कर रहे हैं, हम अपने बलबूते पर हम अपना स्पेस स्टेशन बनाने पर काम कर रहे हैं, पिछले दिनों स्पेस में जो रिफॉर्म किए गए हैं हमारे देश में 300 से ज्यादा स्टार्टअप काम कर रहे हैं, इसमें हजारों नौजवान पूरे सामर्थ्य के साथ जुटे हैं, ये हमारे देश के नौजवानों के प्रति विश्वास। 140 करोड़ भारतवासी 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे भारत के संकल्प को परिपूर्ण करने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं इस संकल्प की पूर्ति के लिए भारत आज हर सेक्टर में आधुनिक इको सिस्टम तैयार कर रहा है। मैं लाल किले की प्राचीर से युवा वैज्ञानिकों, इंजीनियर, युवाओं को आह्वान है क्या हम अपना मेड इंडिया फाइटर जेट के लिए जेट इंजन हमारा होना चाहिएक्या समय की मांग नहीं है कि रिसर्च और डिवेलपमेंट में और ताकत लगाए, हमारे अपने पेटेंट हो, सस्ती से सस्ती और सबसे कारगर नई दवाइयों की खोज हो। देश का भाग्य बदलना है, आपका सहयोग चाहिए।
पीएम मोदी बोले- विकसित भारत का आधार है आत्मनिर्भरता
पीएम मोदी ने कहा, एक “एक राष्ट्र के लिए आत्मसम्नान आत्मसम्मान की सबसे बड़ी कसौटी आज भी उसकी आत्मनिर्भरता है। विकसित भारत का आधार भी है आत्मनिर्भर भारत। भारत है। जो दूसरों पर ज्यादा निर्भर रहता है है, उसकी आजादी आज़ादी पर उतना ही बड़ा प्रश्नचिह्न लग जाता है है, और दुर्भाग्य तो तब बन जाता है जब निर्भरता की आदत लग जाए, जाए। हम कब आत्मनिर्भरता छोड़ रहे हैं और कब किसी के निर्भर हो जाते हैं, ये आदत खतरे से खाली नहीं हैं, हैं। इसलिए प्रतिपल जागरूक रहना होता है, है। आत्मनिर्भरता का नाता सिर्फ आयात और निर्यात निर्यात, रुपये रुपये, पैसे पैसे, पाउंड पाउंड, डॉलर तक सीमित नहीं है, है; आत्मनिर्भरता के का नाता हमारे सामर्थ्य से जुड़ा रहता है. है। इसलिए हमारे सामर्थ्य को बचाए रखने रखने, और बनाए रखने और बढ़ाए रखने के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत अनिवार्य है। हमने ऑपरेशन सिंदूर में देखा है मेड ‘मेड इन इंडिया इंडिया’ का कमाल क्या चीज है, है। दुश्मन को पता तक नहीं चला कौन सा सामर्थ्य है जो पलक भर में उनको नष्ट कर रहा है, सोचिए अगर हम आत्मनिर्भर नहीं होते तो क्या ऑपरेशन सिंदूर जैसा बड़ॉा फैसला कर पाते पता नहीं कौन सामान देगा इसी चिंता में रहते लेकिन मेड इन इंडिया के कारण बिना चिंता बिना रुकावट बिना हिचकिचाहट हमारी सेना अपना पराक्रम करती रही। है।”ये पिछले 10 साल से लगातार डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का हम मिशन लेकर चले हैं उसका नतीजा आ नजर आ रहा है।