लखनऊ. आज पूरे देशभर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा. देश और प्रदेशभर में कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस पावन अवसर पर सीएम योगी ने सरकारी आवास में ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम योगी ने शहीदों के बलिदान को याद कर नमन किया.

बता दें कि सीएम योगी ने विधानसभा परिसर में झंडा फहराकर परेड की सलामी ली. सीएम ने सभी वीर जवानों को नमन कर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, स्वतंत्रता का अर्थ राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन है. जब उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक एक स्वर और एक भाव से अपने उत्तरदायित्व निभाएगा तब ‘विकसित भारत’ का सपना साकार होगा.

आगे सीएम योगी ने कहा, यह पावन दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष की अमूल्य देन है, जिन्होंने उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक पूरे देश को स्वाधीनता आंदोलन से जोड़ा और सैकड़ों वर्षों की गुलामी से हमें मुक्त कराया। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! जय हिंद!

देखें वीडियो-