लखनऊ. विधानभवन से सीएम योगी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने अपने संबोधन में विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस से भारत की ताकत दुनिया ने देखी है. ब्रह्मोस की ताकत पाकिस्तान से पूछिये. उन्होंने कहा कि स्वदेशी मॉडल का जिक्र करते हुए खेती की लागत कम होने की बात की. साथ ही बताया कि 34 जिलों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिला है.
सीएम ने कहा कि देश दुनिया के निवेशक यूपी आ रहे हैं. यूपी निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बन रहा है. 15 लाख करोड़ का निवेश धरातल पर उतरा है. 15 लाख करोड़ के निवेश से युवाओं को रोजगार मिला है. भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि यूपी में प्राकृतिक खेती से किसानों की आमदनी बढ़ रही है. फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कम से कम हो रहा है. आज यूपी सुरक्षा का भी एक नया मॉडल बना है.
इसे भी पढ़ें : 79th Independence Day: सीएम योगी ने सरकारी आवास में किया ध्वजारोहण, शहीदों के बलिदान को याद कर किया नमन
सीएम ने कहा कि आज युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा हैं. पहले यूपी के सामने पहचान का संकट था. पहले यूपी में गुंडागर्दी चरम पर थी. सीएम ने लोगों से अपील की कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का पालन करें. उन्होंने ये भी कहा कि भारत का पैसा भारत में लगेगा. उन्होंने सेना की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि सेना ने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए. ऑपरेशन सिंदूर में मेड इन इंडिया की ताकत दिखी. हमारी सेना ने आतंक का सफाया कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक