![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
केंन्द्र सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को जल्द ही बड़ा गिफ्ट दे सकती है. खबर है कि सरकारी कर्मचारियों के सैलरी में इजाफा होना लगभग तय है और सरकार अगले महीने इसका ऐलान कर सकती है.
इसके साथ ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA Hike) को भी जल्द बढ़ा सकती है. बढ़ती महंगाई (Inflation) को देखते हुए सरकार अपने कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा कर उन्हें बड़ी राहत दे सकती है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/image-524.png)
कब और कैसे बढ़ेगा HRA
केंद्रीय कर्मचारियों का HRA हाउस रेंट अलाउंस अगले साल यानी 2023 तक बढ़ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की ओर से पहले ही इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में तीन फीसदी का इजाफा उस स्थिति में होगा, जब डीए 34 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाए. जुलाई में कर्मचारियों के डीए में 4 से 5 फीसदी का इजाफा हो सकता है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/image-525.png)
कैसे तय होता है HRA
केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का अधिकतम 27 फीसदी हाउस रेंट अलाउंस फिलहाल दिया जाता है. हाउस रेंट अलाउंस X, Y और Z क्लास के शहरों की कैटेगरी के हिसाब से तय किया गया है. X कैटेगरी में आने वाले केंद्रीय कर्मचारी को 27 फीसदी HRA मिल रहा है. Y कैटगरी में 18 और Z कैटगरी में 9 फीसदी की दर से HRA मिल रहा है.
बता दे कि सरकार की ओर से इस पर अभी तक आधिकारिक बयान नही आया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को राहत देने के प्लान पर काम कर रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें