7th Pay Commission: अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो बहुत ही जल्द आपको खुशखबरी मिलने जा रही है. मोदी सरकार एक बार फिर से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा करने जा रही है. जुलाई महीने में एक बार फिर से महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) किया जाएगा. बीते दिनों देश के कई राज्यों में डीए में इजाफा किया गया है. इसके बाद केंद्र सरकार भी डीए में बढ़ोतरी कर सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए DA में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है. इस बढ़ोतरी के बाद DA 46 फीसदी हो जाएगा. सराकर साल में दो बार DA में इजाफा करती है. वहीं आखिरी बार डीए में बढ़ोतरी का ऐलान मार्च 2023 में किया गया था. जोकि 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हुई थी. DA में इजाफे का ऐलान सितंबर या फिर अक्टूबर में हो सकता है.
जुलाई महीने का डाटा होगा जारी
जुलाई महीने का AICPI Index का नंबर महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन तय करने का आखिरी डाटा होगा. इसी के आधार पर पता लगेगा कि इस बार कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा होगा या फिर इससे ज्यादा भी बढ़ोतरी हो सकती है. ये बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत ही होगी.
4 फीसदी का इजाफा होना की उम्मीद
इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि सरकार डीए में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है. मई 2023 तक AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 45.58 फीसदी तक पहुंच चुका है. इस समय पर इंडेक्स 134.7 है. फिलहाल अभी जून महीने के आंकड़े आना बाकी है. बता दें महंगाई भत्ते का आंकड़ा राउंड फिगर में होता है. मई महीने के इंडेक्स का आंकड़ा 45.58 फीसदी पर पहुंच चुका है, जिससे कंफर्म है कि डीए में कम से कम 4 फीसदी का इजाफा होगा.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें