कुमार इंदर, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में आयोजित 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 32 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे 31 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यहां 15 उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की। इससे पहले सीएम मोहन यादव ने दीपमाला प्रज्जवलित करके रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव में 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया। इन इकाइयों में 570 करोड़ रूपये का निवेश और 2600 रोजगार का सृजन होगा।

रिलायंस, बिड़ला समेत अन्य उद्योगपति दिखा रहे रुचि- मोहन यादव  

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यहां ऊर्जा, खनिज, पर्यटन समेत अन्य क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव मिले। यह हमारी सातवीं कॉन्क्लेव है। उन्होंने कहा कि मुझे लगा 2 से 5 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट आए तो बहुत है, लेकिन यहां इतना ज्यादा आया है। साडा और टीएमटी ग्रुप, पतंजलि, रिलायंस, बिड़ला समेत अन्य उद्योगपति रुचि दिखा रहे हैं।

 31 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा – मोहन यादव   

सीएम ने कहा कि शहडोल कई कारणों से बहुत पिछड़ा है, इसके बावजूद यहां बड़ा निवेश आया। मुझे संतोष है कि कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए। कॉन्क्लेव में 3 हजार एमएसएमई से जुड़े उद्योगपति आए। मां नर्मदा के उद्गम के नजदीक यह क्षेत्र महत्वपूर्ण है। शहडोल में कई उद्योगपतियों ने रुचि दिखाई है।एमएसएमई, स्टार्टअप के लिए सत्र हुए, उद्योग के लिए आज 400 एकड़ भूमि आवंटित की गई। 30 से ज्यादा इकाइयों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। इस नए निवेश से करीब 31 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मां रेवा की कृपा से हमें सफलता मिली। जापान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट सह प्रयोजक की भूमिका निभा रहा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m