गुरुग्राम शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा (Manappuram Gold Loan branch) में शनिवार को हुई डकैती का खुलासा हुआ. बदमाशों ने करीब 8.5 किलो सोना लूट लिया जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये आंकी गई है. वारदात को अंजाम देने के लिए 5 नकाबपोश बदमाश शाखा में घुसे और हथियारों के बल पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद सोने से भरे पैकेट लेकर फरार हो गए. पुलिस इस घटना को किसी संगठित गिरोह की करतूत मान रही है और जांच में जुटी है
सहायक मैनेजर श्रीकृष्ण ने बताया कि लूटे गए पैकेटों में करीब 400 ग्राहकों का सोना शामिल था. शाखा में कुल 1200 लोगों के जेवरात जमा थे. घटना के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में ग्राहक शाखा पहुंचे और अपने जेवरों की जानकारी लेने लगे. ग्राहक स्पष्ट रूप से चिंतित और परेशान नजर आए.
चश्मदीद सिक्योरिटी गार्ड का बयान
घटना के चश्मदीद सिक्योरिटी गार्ड प्रद्युम्न ने बताया कि शनिवार शाम करीब पौने छह बजे जब वह शाखा पहुंचे तो तीन लोग पहले से अंदर मौजूद थे और दो बाहर बैठे थे. जैसे ही वह अंदर गए, एक बदमाश ने उन्हें गन प्वॉइंट पर ले लिया. गार्ड के मुताबिक, विरोध करने पर बदमाश ने उनके सिर पर पिस्तौल का बट मारा, जिससे वे घायल हो गए. उन्होंने बताया कि लुटेरे आपस में हरियाणवी भाषा में बातचीत कर रहे थे और उन्होंने उनके साथ काफी देर तक मारपीट भी की.
दिल्ली में जलभराव और जाम पर सुप्रीम कोर्ट-हाई कोर्ट दोनों सख्त, प्रशासन पर उठाए सवाल
कंट्रोल रूम से मिली थी सूचना
शनिवार को वारदात के दौरान जब शाखा की तिजोरी का गेट करीब 30 सेकेंड तक बंद नहीं हुआ तो अलार्म बज गया. इसके बाद कंपनी के कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों को स्थिति संदिग्ध लगी. तुरंत उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.
पुलिस की टीम CCTV फुटेज खंगाल रही
गोल्ड लोन शाखा से मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन युवक खुद को कंपनी का ऑडिटर बताकर शाखा में दाखिल हुए. उस समय शाखा में अधिक लोग मौजूद थे, इसलिए वे कुछ देर तक चाय पीते रहे. इसके बाद अचानक उन्होंने कर्मचारियों को गन प्वॉइंट पर ले लिया और वारदात को अंजाम दिया. डकैती के बाद से पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मामले की जांच सेक्टर-5 थाना पुलिस और अपराध शाखा की संयुक्त टीमें कर रही हैं. फिलहाल आरोपी अभी फरार हैं, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
ग्राहकों की बढ़ी चिंता, कंपनी ने दिया भरोसा
सोमवार को बड़ी संख्या में ग्राहक शाखा पहुंचे और अपने जेवर की स्थिति जाननी चाही. कंपनी ने सभी को आश्वासन दिया कि सारा सोना बीमा के दायरे में है. ग्राहकों को शनिवार के रेट के अनुसार पूरी पेमेंट या उनका गहना लौटाने का वादा किया गया है.
अपराध शाखा को मिली बड़ी सफलता
जांच में जुटी अपराध शाखा ने वारदात में शामिल तीन बदमाशों की पहचान कर ली है और उनकी जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है. पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि इस डकैती को दो टीमों ने मिलकर अंजाम दिया. एक टीम शाखा में घुसी और कर्मचारियों को बंधक बनाकर सोने के जेवरात लूटे, जबकि दूसरी टीम बाहर खड़ी रही और वारदात के बाद लूटा हुआ माल लेकर फरार हो गई.
‘तमिलनाडु में फिर आएगा जयललिता राज…,’ AIADMK नेता शशिकला ने राजनीति में लौटने का किया ऐलान
कर्मचारियों से पूछताछ
घटना के बाद शाखा में मौजूद कर्मचारियों से भी पुलिस ने गहन पूछताछ की. जांच एजेंसियों को शक है कि कहीं इस वारदात में भीतर के किसी कर्मचारी की संलिप्तता तो नहीं रही. हालांकि, अब तक की जांच में पुलिस को कर्मचारियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन तेजी से की जा रही है और जल्द ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक