रायपुर। रायपुर जिले में जुआ सट्टा और क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने निर्देशित किया है. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई की रही है. गंज थाने इलाके होटल शांति होम्स स्टेशन रोड में जुआ खेलते 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 2 लाख 2 हजार 500 रुपये जब्त किया गया है.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि होटल शांति होम्स के कमरा नंबर 205 में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. घेराबंदी कर ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 2,02,500/- रुपए और ताश पत्ती जब्त किया गया. जुआरियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 118/22, धारा 4,5 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई.
गिरफ्तार आरोपी-
1.- राकेश कुमार शर्मा पिता स्वर्गीय लूणकरण शर्मा उम्र 42 वर्ष साकिन गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर,
2.- योगेश अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल उम्र 46 वर्ष साकिन स्टेशन रोड नर्मदा पारा थाना गंज रायपुर,
3.- रोशन उर्फ बिट्टू कृपलानी पिता रमेश कृपलानी उम्र 34 वर्ष साकिन रायपुरा महादेवघाट इंद्रप्रस्थ कॉलोनी i-203 तीन थाना डीडी नगर रायपुर,
4.- विकास चित्तड पिता दुनीचंद चित्तड उम्र 33 वर्ष साकिन आदर्श चौक मकान नंबर 165 थाना कबीर नगर रायपुर,
5.- राजा रैकवार पिता मूलवा रैकवार उम्र 22 वर्ष शौकीन मकान नंबर 69 गोल चौक थाना डीडी नगर रायपुर,
6.- गजानंद पटेल पिता संगूराम पटेल उम्र 35 वर्ष साकिन जनता कॉलोनी थाना गुढ़ियारी रायपुर,
7.- धनेश्वर जांगड़े पिता जनक राम जांगड़े उम्र 46 वर्ष साकिन संतोषी नगर प्रयाग बिहार पेट्रोल पंप के सामने थाना टिकरापारा रायपुर,
8.- राम कुमार गुप्ता पिता संतोष प्रसाद गुप्ता उम्र 32 वर्ष साकिन रामनगर शीतला पारा थाना गुढ़ियारी रायपुर