नई दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को क्रूज शिप ड्रग पार्टी मामले में मुंबई की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई अब स्पेशल NDPS कोर्ट द्वारा की जाएगी.

कोर्ट में सतीश मानेशिंदे ने आर्यन का पक्ष रखा था. उन्होंने न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कोर्ट के फैसले के बाद जमानत की अर्जी दाखिल की है. जमानत याचिका पर कोर्ट ने कहा कि वो इसपर कल यानी शुक्रवार को सुबह 11 बजे सुनवाई करेंगे.

NCB ने आर्यन खान और 7 अन्य आरोपियों की 11 अक्टूबर तक कस्टडी की मांग कोर्ट से की थी. उनका कहना था कि इस मामले में NCB अभी भी कई जगहों पर छापे मार रही है और इसलिए इन आरोपियों का उनकी कस्टडी में होना जरूरी है.

मानेशिंदे ने सुनवाई के पहले आर्यन से मिलने के लिए कोर्ट से दो मिनट का वक्त मांगा था. जज ने उन्हें अनुमति दे दी थी. मानेशिंदे के साथ शाहरुख खान की मैनेजर भी आर्यन से मिलने पहुंची थीं. वहीं NCB की तरफ से एएसजी अनिल सिंह ने बहस में हिस्सा लिया.

राजधानी में बेखौफ बदमाश: स्कूली छात्र की बेल्ट और घूसों से की पिटाई, सोशल मीडिया पर मारपीट का VIDEO VIRAL 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus