कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिल में पंचायत चुनाव के दिन घाटीगांव जनपद दुरसेड़ी के स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र से मतपेटी लूटने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मतदान के दौरान दुरसेड़ी पंचायत में एक प्रत्याशी के जीतने की खबर फैलने के बाद समर्थकों ने मतपेटियां लूट ली थीं। इसको लेकर पीठासीन अधिकारी जयनारायण ने प्रकरण दर्ज कराया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने लगातार दबिश देकर आरोपियों को दबोच लिया। लेकिन इससे पहले पुलिस ने एक तालाब से मतपेटियां भी बरामद कीं, जबकि मतपत्र जले हुए मिले। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने दुरसेड़ी के मतदान केन्द्र को शून्य कर दिया और अब 28 जून मंगलवार को दोबारा मतदान कराया जाएगा।
दअरसल घाटीगांव थाना क्षेत्र के महारामपुरा पंचायत में सरपंच सहित अन्य पदों के लिए मतदान हुआ था। मतदान के बाद काउंटिंग की जा रही थी। महारामपुरा पंचायत में नीतू गुर्जर और फूलबती बघेल के बीच सरपंच पद के लिए मुकाबला था। काउंटिंग के दौरान फूलवती के पक्ष में लगभग 175 वोट ज्यादा आने के बाद समर्थकों ने जीतने का दावा शुरू कर दिया। दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों को जब यह लगा कि नीतू गुर्जर चुनाव हार रही हैं तभी करीब रात करीब 9 बजे के आसपास लोग एक साथ मतदान केन्द्र में घुसे और मतपेटियों को लूट ले गए। पीठासीन अधिकारी विजयनारायण ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय दुरसेंड़ी स्थित मतदान केन्द्र 138 पर मतपेटी लूट की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय हो गए और 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान गांव के तालाब के किनारे जले हुए मतपत्र और मतपेटियां बरामद हुई। पुलिस ने ग्राम पंचायत में मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर तोडफ़ोड़, मतपेटी लूटने व मतपत्रों को जलाने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों को भी तलाश कर रही है। मतपेटी लूट के मामले में पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित धारा 395, 171(एफ) 336, 186, 147, 148, 149 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है और अन्य 12 लोगों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी अमित सांघी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक