प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। श्योपुर कुनो नेशनल पार्क में 8 अफ्रीकन चीते लाए जाएंगे. इसकी मध्य प्रदेश सरकार ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है. जिसके बाद नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ कोरोना संक्रमण को लेकर करेंगे बैठक, जनता से भी करेंगे बात

बता दें कि अफ्रीकन चीते लाए जाने के लिए कोरोना महामारी के चलते नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी और वन विभाग के अधिकारियों के बीच इस विषय को लेकर वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- राजस्व और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, शादी समारोह में अधिक लोग शामिल होने की सूचना पर पहुंची थी टीम

वहीं इस मामले पर आशंका जताई जा रही है कि केंद्र सरकार भी जल्द नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को सैद्धांतिक स्वीकृति दे देगी. जिसके बाद कूनो नेशनल पार्क में 5 नर और 3 मादा अफ्रीकी चीते आएंगे. गौरतलब है कि 9 साल से कूनो नेशनल पार्क में चीते लाने की कवायद जारी है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित पिता-पुत्र ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, जानिए क्या है पूरा मामला