शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। यह कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में मौत की सबसे बड़ी संख्या है। राजधानी भोपाल और आईटी सिटी इंदौर में 2-2 मौतें हुई है। वहीं जबलपुर, खरगौन और टीकमगढ़ में एक-एक मौत हुई है। वहीं एमपी में कोरोना विस्फोट का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11 हजार 253 कोविड मरीज मिले हैं। वहीं नए मरीजों को मिलाने से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 67 हजार के पार चली गई है। प्रदेश में वर्तमान समय में 67 हजार 136 कोविड के एक्टिव केस हैं। वहीं शनिवार को 5 हजार 497 कोरोना मरीज भी स्वस्थ हुए। 

इसे भी पढ़ेः MP में आजः सीएम शिवराज सागर दौरे पर बूथ विस्तारक कार्यक्रम में होंगे शामिल, राजधानी वासियों को सुभाष नगर आरओबी की मिलेगी सौगात, सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पीसीसी में पुष्पांजलि

भोपाल में 24 घंटे में कोरोना के 1910 नए मामले सामने आए। हमीदिया अस्पताल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई। इंदौर में 3372 नए मरीज मिले। दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। संक्रमण की दर 27.09 फीसदी पर पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हजार 183 हो गई है।

इंदौर में शनिवार को कोरोना के 3372 नए मामले सामने आए। जबकि दो मरीज की मौत हुई। सक्रिय मरीजों की 23 हजार 183 पहुंच गई है। जबलपुर जिले में 24 घंटे में 870 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि ओक कोरोना मरीज की मौत हुई है। ग्वालिय़र में एक्टिव केस की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ेः 73rd Republic Day: गणतंत्र दिवस पर कोरोना का साया, पहली से लेकर 10वीं तक बच्चे नहीं होंगे शामिल, स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचकर अधिकारी करेंगे सम्मान 

जिले वार मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 

इंदौर 3372, भोपाल 1910, जबलपुर 870, ग्वालियर 488, आगर-मालवा 21, अलीराजपुर 49, अनूपपुर 27, अशोकनगर 41, बालाघाट 49, बड़वानी 87, बैतूल 143, भिंड 30, बुरहानपुर 11, छतरपुर 53, छिंदवाड़ा 85, दमोह 90, दतिया 158, होशंगाबाद 130, देवास 136, धारा 165, डिंडौरी 19, गुना 73, हरदा 133, झाबुआ 152, कटनी 62, खंडवा 179, खरगौन 250, विदिशा 306, मंडला 15, मंदसौर 18, मुरैना 117, नरसिंहपुर 42, नीमच 83, निवाड़ी 64, पन्ना 58, रायसेन 171, राजगढ़ 19, रतलाम 137, रीवा 168, सागर 131, सतना 65, सीहोर 115, सिवनी 138, शहडोल 209, शाजापुर 44, श्योपुर 46, शिवपुरी 138, सीधी 43, सिंगरौली 58, टीकमगढ़ 27, उज्जैन 196, उमरिया 62

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus