शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में कोरोना संक्रमण ( corona infection in mp) की रफ्तार काफी कम हुई है। लेकिन मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमित की मौत ( 8 corona infected died in Madhya Pradesh in last 24 hours) हुई है। मृतकों में इंदौर से 2 और जबलपुर, खरगोन, टीकमगढ़ और धार से एक-एक मरीज है। वहीं पिछले 24 घंटे में 5 हजार 533 कोरोना मरीज मिले हैं।
कोरोना मरीजों की संख्या कम मिलने के कारण प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 50 हजार के नीचे पहुंच गई है। प्रदेश में वर्तमान समय में एक्टिव केस की संख्या 47 हजार 986 है। वहीं पॉजिटिव रेट 7.09 फीसदी पर पहुंच गया है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 8 हजार 558 मरीज स्वस्थ हुए।
राजधानी भोपाल में वर्तमान समय में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 1098 कोरोना मरीज मिले हैं। इंदौर में बीते 24 घंटे में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं शुक्रवार को सिर्फ 679 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। 8621 मरीज के सैम्पलों की जांच में 679 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 1652 मरीज़ स्वस्थ भी हुए। इंदौर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 7953 पहुंच गई है। न्याय राजधानी जबलपुर में पिछले 24 घंटे में 390 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई। वहीं एक कोरोना मरीज ने अपना दम तोड़ दिया। शुक्रवार को जबलपुर में 598 कोरोना संक्रमित ठीक हुए। जबलपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 2925 है।
इसे भी पढ़ेः MP Crime News: बुआ ने कुल्हाड़ी से वार कर 6 माह के भतीजे की हत्या की, जानिए इसके पीछे की वजह
वहीं ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 119 कोविड पॉजिटिव मिले। शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1 हजार से नीचे पहुंच गई। अब जिले में कोरोना एक्टिव केस 927 हैं। शुक्रवार को गजरा राजा मेडिकल कॉलेज की लैब में कोरोना के 3710 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गई। इनमें 119 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।बालाघाट में 73 कोरोना मरीज शुक्रवार को मिले।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक