भोपाल/रायपुर। एमपी में कोरोना (corona in mp) की बेलगाम रफ्तार के बीच मौत के खेल शुरू हो गया है। एमपी में पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना की तीसरी लहर में यह पहली बार है, जब लगातार दूसरे दिन 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले रविवार को भी 8 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था। इधर इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 ने तहलका मचा दिया है। 21 मरीजों में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट( सब वैरिएंट) BA.2 की पुष्टि हुई है। 21 मरीजों में कई बच्चे भी हैं। नए मरीजों को मिलेने से प्रदेश में वर्तमान समय में एक्टिव केस की संख्या 72 हजार के पार चली गई है। 

इसे भी पढ़ेः 6 साल की मासूम पर उमड़ा दो परिवारों का प्यार, बच्ची पर जताया अपना-अपना हक, बाल संरक्षण समिति के पास पहुंचा मामला

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में  9451 नए कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 72,337 कोविड टेस्ट में 9,451 नए संक्रमित मिले। वहीं सोमवार को 8,467 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। प्रदेश में एक्टिव केस बढकर 70,870 पहुंच गया है। वहीं प्रदेश की संक्रमण दर 13.07% और रिकवरी दर 90.06% है।

सांसद हिमाद्री सिंह कोरोना संक्रमित हो गई हैं। सांसद ने ट्वीट कर कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की। ट्वीट करते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद मैंने अपने कोविड टेस्ट करवाया था। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। पिछले दो दिन के अंदर जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, अपना टेस्ट करवा ले।

इसे भी पढ़ेः ‘मामा’ का चाइनीज तड़काः सीएम शिवराज चौपाटी पहुंचे, मंचूरियन, फ्राइड राइस, पनीर चिल्ली और चाऊमीन खाया, फालूदा और काजू बर्फी का भी चखा स्वाद, देखिए VIDEO 

एमपी में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित हो गए है। उन्होंने इस दौरान अपने संपर्क में आये लोगों से कोरोना टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है।

दिग्विजय सिंह ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि मुझे सर्दी जुकाम था। जो लोग भी पिछले 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुखार खांसी सर्दी जुकाम बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना कोरोना टेस्ट करा लें। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। हमारी शुभकामनाएं

इसे भी पढ़ेः MP में पंचायत चुनाव: आज हाईकोर्ट में अहम सुनवाई, कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर ने जल्दी चुनाव करवाने की लगाई है याचिका

राजधानी भोपाल में 24 घंटे में 2128 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। वहीं इन्दौर में 24 घंटे में1963 कोरोना संक्रमित मरीज मिलें हैं। जबलपुर में पिछले 24 घंटे में 840 कोविड पॉजिटिव मिले हैं। जबलपुर में 5 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं ग्वालियर में 24 घण्टे में कोरोना के 411 नए संक्रमित मामले आए हैं। सोमवार को 3621 संदिग्ध लोगों की जांच में 411 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं सोमवार को 439 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो गए। जिले में वर्तमान समय में एक्टिव केस की संख्या 3747 पहुंच गई है।

दतिया में सोमवार को 76 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। शहडोल जिले में सोमवार ( 24 जनवरी) को 142 नए कोरोना मामले सामने ओ है। खंडवा में आज 80 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 573 हुई।
दमोह जिले में कोरोना के आज 149 केस सामने आए है। आगर मालवा जिले में सोमवार को मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज। कुल मरीजों का आंकड़ा 88 पर पहुंचा। बड़वानी जिले में आज फिर 74 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं 11 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर भेज दिया गया है। अब जिले में कुल 638 मरीज एक्टिव है जिन का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ेः सीएम शिवराज दिल्ली दौरे पर, बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होंगे शामिल 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus