नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित एक कोरोना अस्पताल के आईसीयू वार्ड में तड़के सुबह भीषण आग लग गई. इस आगजनी में इलाज करा रहे 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. मरने वालों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

पूरा मामला नवरंगपुरा के कोविड डेडिकेटेड शेरी अस्पताल का है, जहां सुबह करीब साढ़े 3 बजे आ लग गई. शुरुआती रिपोर्ट में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली वहां मौजूद लोगों में हंड़कंप मच गया. अस्पताल में 50 से ज्यादा मरीजों को फायर ब्रिगेड की टीमों ने रेस्क्यू कर निकाला है. 35 मरीजों को अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

मरने वालों में 42 वर्षीय वारिस मंसूरी, 18 वर्षीय नवनीत शाह, 71 वर्षीय लीलाबेन शाह, 51 वर्षीय नरेंद्र शाह, 72 वर्षीय अरविंद भावसार, 55 वर्षीय ज्योंति सिंघी, 82 वर्षीय मनुभाई रामी और 51 वर्षीय भाविन शाह के रूप में पहचान हुई है. मृतकों का आकंड़ा और भी बढ़ सकता है.