पटना। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में इस समय सियासी माहौल गरमाया हुआ है. वहीं, दूसरी और चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है. यह अभियान 26 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसके तहत पूरे राज्य में मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना फॉर्म (Form 6, 7 और 8) वितरित किए जा रहे हैं.
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि जो मतदाता निर्धारित समय तक फॉर्म नहीं भरेंगे, उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा, चाहे उन्होंने पहले मतदान किया हो या नहीं.
BLO घर-घर जाकर करेंगे सत्यापन
राज्य भर के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को 8 करोड़ गणना फॉर्म दिए जा चुके हैं. BLO न सिर्फ फॉर्म वितरित कर रहे हैं, बल्कि मतदाताओं के दस्तावेज और फोटो भी इकट्ठा कर रहे हैं. यह काम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है. साथ ही
मतदाता सूची से हटेगा इन लोगों का नाम
ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले मतदाताओं का भी घर जाकर BLO द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा. मतदाता पुनरीक्षण के दौरान यदि यह पाया गया कि कोई मतदाता लंबे समय से अपने मतदान क्षेत्र में निवास नहीं कर रहा है, तो उसका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा.
सख्त निगरानी व्यवस्था लागू
- हर 10 BLO पर एक BLO सुपरवाइजर तैनात किया गया है, जो उनके कार्यों का 10% सत्यापन करेंगे.
- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ERO को निर्देश दिए गए हैं कि वे BLO और सुपरवाइजर के साथ नियमित बैठक करें.
- रोल ऑब्जर्वर को नियुक्त किया गया है, जो 250 फॉर्म की सुपर चेकिंग करेंगे और उनमें से 50 का फील्ड सत्यापन भी किया जाएगा.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
चुनाव आयोग ने साफ किया है कि यदि इस अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें