बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की तरफ से जवानों पर हुए हमले से पूरा प्रदेश दहल गया। सोमवार दोपहर दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के जवानों की टीम नक्सलियों के खिलाफ चल रहे स्पेशल ऑपरेशन में सर्चिंग के बाद वापस लौट रही थी। तभी कुटरू-बेदरे मार्ग पर नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED में जोरदार धमाका हुआ। इस हमले में 9 लोग शहीद हुए हैं, जिनमें दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं।

इस घटना की भयावहता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि IED ब्लास्ट से जवानों की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं, विस्फोट की वजह से लगभग पांच फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा हो गया। धमाके में जवानों के शव भी क्षत-विक्षत हो गए। इस घटना के बाद लल्लूराम डॉट कॉम की टीम के बीजापुर संवाददाता सुरेश परतागिरी और दंतेवाड़ा से पुष्पेंद्र सिंह ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया, जिसकी तस्वीरें बहुत कुछ हालात बयां कर रही हैं।

देखें VIDEO –

लल्लूराम डॉट कॉम के बीजापुर से संवाददाता: सुरेश परतागिरी

लल्लूराम डॉट कॉम के दंतेवाड़ा से संवाददाता: पुष्पेंद्र सिंह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H