Munger Fire Incident: मुंगेर के दियारा क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जहां हरिनमार थाना क्षेत्र के दियारा स्थित हरिजन टोला निवासी बेचन दास के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बेचन दास के घर से शुरू होकर मनोज दास सहित 8 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई.
अगलगी में तबाह हो गया 8 परिवार
आग की चपेट में आने से घरों में रखा अनाज, कपड़ा, और अन्य सभी सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन 8 परिवारों का सबकुछ तबाह हो गया. इस अगलगी घटना में बेचन दास, मनोज दास, कारेलाल दास, नटवर दास, बुलबुल दास, उत्तम दास, लक्कड़ दास और राकेश दास घर जलकर खाक हो गया, जिससे उन सभी का काफी नुकसान हुआ है.
मौके पर पहुंची राजत नेता अर्चना रविदास
आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना मिलते ही राजद नेता अर्चना रविदास भी मौके पर पहुंचीं और प्रभावित परिवारों का हाल जाना. उन्होंने पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक मदद भी प्रदान की. स्थानीय प्रशासन भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रिय हो गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रुई गोदाम में लगी आग, करीब 8 लाख का हुआ नुकसान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें