स्पोर्ट्स डेस्क. एशियाई युवा चैम्पियन विश्वनाथ सुरेश और वंशज सहित 8 मुक्केबाजों ने स्पेन के ला नूसिया में चल रही युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (world boxing championship) के 5वें दिन क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. चेन्नई के विश्वनाथ (48 किग्रा) ने इटली के अत्रावियो सल्वाटोर के खिलाफ प्री-क्वॉर्टर फाइनल में 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की.
सोनीपत के वंशज (63.5 किग्रा) ने भी अपनी ताकत और तकनीकी दक्षता का नजारा पेश करते हुए स्पेन के काकुलोव एनरिक को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जादुमनी और आशीष ने क्रमश: स्पेन के जिमिनेज एसियर और फिलीपीन्स के पामिसा एजेय को हराया जबकि दीपक ने अर्जेन्टीना के लेइवा एंटोनियो को हराया.
भावना शर्मा, तमन्ना और जी देवी का दमदार पंच
महिला वर्ग में भावना शर्मा (48 किग्रा) और एशियाई युवा चैम्पियन तमन्ना (50 किग्रा) ने क्रमश: पोलैंड की ओलीविया जुजाना और फिनलैंड की पिाय जारविनेन के खिलाफ अपने अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते. 54 किग्रा वर्ग में जी. देवी ने रोमानिया की अना मारिा रोमानतोव को 5-0 से शिकस्त दी.
अमन राठौड़ हार का सामना करने वाले एकमात्र भारतीय बॉक्सर
अमन राठौड़ (67 किग्रा) शिकस्त झेलने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज रहे. उन्हें इराक के यूसिफ हुसैन के खिलाफ करीबी मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट के छठे दिन 2 पुरुष मुक्केबाजों सहित भारत के 5 मुक्केबाज प्री-क्वॉर्टर फाइनल में चुनौती पेश करेंगे. महिला वर्ग में देविका घोरपड़े (52 किग्रा), प्रीति दहिया (57 किग्रा) और महक शर्मा (66 किग्रा) चुनौती पेश करेंगी जबकि पुरुष वर्ग में साहिल चौहान (71 किग्रा) और भरत जून (92 किग्रा) रिंग में उतरेंगे.
इसे भी पढ़ें :
- Delhi Congress Candidate List: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा
- तलाक की अफवाहों के बीच Aishwarya Rai की भाभी Shrima Rai ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, किया बड़ा खुलासा …
- धोखाधड़ी का पर्दाफाश: राजधानी में 30 करोड़ की जमीन का 3 करोड़ में डील, ठगों ने मालकिन का असली नाम और नकली फोटो लगाकर बनाए फर्जी दस्तावेज, 9 आरोपी गिरफ्तार
- IIT student rape case : आरोपी ACP के खिलाफ दर्ज हुई FIR, SIT गठित, इधर कार्रवाई से पहले बचाव में लगे सीनियर
- राजधानी में बढ़ते अपराध पर पुलिस का बड़ा एक्शन: 9 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर हुई जिला बदर की कार्रवाई, खगांले गए अकाउंट